प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि आतंकवाद ने मानवता के सामने एक बड़ी चुनौती खड़ी कर दी है और लोगों को इस बुराई से निबटने के लिए प्राचीन ग्रंथों से प्रेरणा लेनी चाहिए। उन्होंने कहा कि आतंकवाद ने पूरी दुनिया को अपने गिरफ्त में ले लिया है। मोदी तेलुगु और कन्नड़ नववर्ष दिवस 'उगाड़ी' को मनाने के लिए यहां केंद्रीय मंत्री एम. वेंकैया नायडू के निवास पर एक सभा को संबोधित कर रहे थे।